बाल झड़ना आज के
दिनों में बहुत
आम बात हो
चुकी है लेकिन
जब बाल जरुरत
से ज्यादा
झड़ने लगते हैं
तो, डर लगने
लगता है कि
कहीं मैं गंजा
न हो जाऊं
नहीं तो बाहर
सब मेरा मजाक
उडाएंगे। वैसे तो
सामान्यतः हमारे लगभग 50 से
100 बाल हर दिन
झड़ते हैं। यदि
इससे ज्यादा बाल
झड़ते हैं, तो
यह चिंता का
विषय है।
यह भी देखा
जा सकता है
कि बाल पतले
होने लगते है
और एक या
अधिक जगह पर
गंजापन आ जाता
है। बालों के
झड़ने का कई
कारण हो सकता
है, इसके मुख्यतः
तीन कारण हैं-वंशानुगत गंजापन, पुरुष
हार्मोन और बढ़ती
हुई आयु। आइए
हम आपको बताते
हैं
मार्केट में आजकल तरह तरह के hair oil मिलते है ! जो हेयर को बढ़ाने का दावा करते है पर अपने बॉक्स ओर उन पर होने वाले लड़कियो के चित्र ही प्रोडक्ट का बखान करते ओर ऊपर से आयुर्वेद का दावा कर प्रोडक्ट को बेचा जाता है !
ब्राह्मी:बालों को मजबूत बनती है: यह बालों की सारी समस्याओं के लिए बहुत लाभदायक है। इससे बालों की जड़ें मजबूत होती हैं, बाल झड़ना बंद हो जाते हैं साथ ही नए बाल भी निकलने लगते हैं।
भृंगराज: आयुर्वेद के अनुसार बाल तब झड़ते हैं जब शरीर में पित्त बढ़ जाता है और भृंगराज इसको शांत करके बालों को बढ़ने और उगने में मदद करते हैं। इस तेल को लगाने से स्कैल्प में रक्त का संचार अच्छी तरह से हो पाता है। भृंगराज तेल के साथ आंवला और शिकाकाई को मिलाने से वह और भी प्रभावकारी रूप से काम कर पाता है।
जटामांसी जड़: जटामांसी की जड़ों को नारियल के तेल के साथ उबालकर ठंडा होने के बाद प्रतिदिन रात को सोने से पहले इससे मालिश की जाए तो असमय बालों का पकना और झडऩा रुक जाता है।
Delta Hair Oil के बारे ओर जाने Visit करे !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें