शनिवार, 8 जुलाई 2017

जानिये क्या है साईटिका का दर्द और उपचार

content is merely information to let you know about disease is not entitled to be treatment 
यह वाधि मेरुरज्जु  से आरभ  होकर दो  भागो में विभक्त्त हो नितम्ब इसके बाद कटि ऊरु प्रदेश , उसका सरक जाना ,किसी प्रकार का आघात होना ,झटका आना ,ज्यादा भारी वजन उठना ,ज्यादा लबे समय तक गलत तरीके से बैठना ,इसके कई कारणो में विटामिन की कमी ,(uric Acid ) का जमाव भी हो  सकता है! जानू ,जघा ,और पैरो में क्रमश : जकड़ाहट, वेदना ,सुई चुभोने की सी पीडा के साथ होती  है ! इस नाड़ी में दर्द का मुख्य कारण रीढ़ की अस्थियो की श्रखला  में किसी  प्रकार की  विकर्ति ,का होना  इस वाधि में रोगी को चलने  फ़िरने ,उठने  बैठने में तकलीफ है ! बार बार इन प्रदेशो में रोगी को स्पदन होता है !

इस रोग   में लक्षण  कुपित वात  या वात - कफ का प्रकोप हो तो तन्द्रा ,शरीर में भारीपन और भोजन में अरुचि लक्षण  है !

इस  रोग में रोगी का रक्त मोक्षण कराना चाहिये !

इस  रोग में पाचन तंत्र ,मूत्र तंत्र त्तथा डायफार्म के रीफ्लेक्स बिन्दुओ पर भी दबाव डालना चाहिये !ऐडियोे के मध्य भाग पर साईटिका नाड़ी तथा उसके किनारे पर साईटिका बेण्ड के केंद पर दबाव देना चाहिये !
पाँव की एड़ी के पिछले भाग के आठ ौगल ऊपर हल्के हाथ से दबाव देवे !
हाथों तथा पाँवों की अगुलियों  के  मध्य भाग से कलाई ,पाँव तक गहरा दबाव दिया जाना चाहिए !



तर्जनी अगुली तथा अगुठे के मध्य बिन्दुओ पर भी दबाव अवश्य देना चाहिए ! तलवे में जिस स्थान पर एड़ी का हिस्सा शुरू होता है यहाँ अगुठे द्वारा प्रेशर दे  सकते है !चुकि एड़ी का भाग सख्त होता है ! इसलिए रबड़ या लकड़ी के किसी उपकरण से भी प्रैशर  दिया जा सकता है ! कमर पर स्पाईन रोलर हल्के दबाव के साथ तथा वाईब्रेटर द्वारा गर्म सेक का उपयोग लाभदायक होता है !तथा अति शीघ् आराम के लिए 5 मिनिट व्रजासन करना चाहिए ! इन सब बिन्दुओ को अगुठे से भी दबाया जा सकता है !

अपनी  स्वास्थ समस्या हमे बताये !

सोमवार, 15 मई 2017

best cancer Ayurvedic Medicine Buy Kimon k

Maharshi Badri is a India based Ayurvedic medicine manufacturing company. Maharshi Badriis leading Ayurvedic medicine manufacturer. Maharshi Badri provides superior products that help you take care of your home .A in AYUSH (Ayurveda, Yoga,Naturopathy, unani, Siddha ,Homeopathy) stands for Ayurveda. Buy Maharshi Badri products, medicines and OTC products at indiameds.Consult Ayurvedic doctor to know more about this product.




TO know more about Kimon k please visit here 

शनिवार, 13 मई 2017

Buy Musli pak at lowest price boy must know secret for sex

MUsli pak is an ayurvedic Nourishing product for giving physical strength and acts like as a nourishing tonic. it gives aphrodisiac benefits and very much talks among men . it improves stamina , strength time and sexual performance of men . In Additional benefit which written in Ayurveda like body weight or mass.
Musli Pak Ingredients (Composition)

The main and important ingredient is musli pak is safed musli which is also very popular in men .



For Buy Musli pak please visit 

by Brahma rasayan 200 gm at lowest price

IN Ayurveda there are many herbals which provide Natural Rejuvenation among them Brahma rasayan  stands mostly likely natural remedy for stress and mental health .
This herbal prescribed by Lord Brahma .it rejuvenates body naturally and fights against  fatigue, early hair grey , wrinkling

Total list of ingredients of Brahma Rasayan-

For buy maharshi Brahma Rasayan visit this 



Pathya –                                                                     
Amalaki –
Bilwa –
Shyonaka –
Gambhari –
Patala –
Agnimantha –
Shalaparni
Prishniparni –
Brihati –
Kantakari –
Bala –
Punarnava –
Eranda –
Mashaparni –
Mudgaparni
Shatavari –
Meda
Jivanti
Jivaka – 
Rishabhaka –
Shali –
Kasha –
Darbha –
Ikshu –
.
Twak –
Ela –
Musta –
Rajani  –
Pippali –
Agaru –
Chandana –
Mandukaparni –
Nagakeshara –
Shankhapushpi –
Vacha
Plava –
Yashti –
Vidanga –
Sitopala –
Sarpi –
Taila –
Kshaudra – .

Side effects of Brahma Rasayana

 Not prescribed for Diabetic people..
Must be stored in dry and cool place.
Not prescribed for pregnant ladies.
The doses for children is 5 grams a day.
Excess of the dose must be avoided.

शनिवार, 4 फ़रवरी 2017

V Tight Tablet / V Tight Gel is save for your GF and Women

V tight tablet is vagina tightening tablet or pills which cure all types of vaginal infections naturally and widely use by women made of rich ayurvedic ingredients. 
Vagina is an important organ of women. While having sex men and women enjoy each other which is natural phenomenon Vagina contributes effectively. But there are many reasons in human life like a new born baby or women age and too much sex which are major causes of increase of  elasticity of vagina in women. vagina tighten Medicine

It proportionality effect the marriage life among couples and reduce the desire of sex among them. After become mom  vagina size and structure usually get change like earlier when she was adolescent. This is one reason could be.  (V Tight Tablet )


They are many reasons for increase of elasticity of vagina. Sometimes because of wrong positions of sex by male partner inspired of porn videos allow them to doing same or imitate exact while having sex which cause of increase in elasticity of vagina .Much force while having sex and weakness in body of women allow vagina way to spread and get losse which reduces the enjoy and amusement of sex .Moreover vagina get losse because vaginal muscles or ligaments get loses. Apart from this discussion to justify causes Ayurveda give us cure or solution to get stimulate or overcome from this problem. 


There is a medicine called V tight tablet also comes in V tight Gel form. This medicine helps to cure all types of vaginal infections like yeast Infection , smile from vagina and many more other vaginal diseases which face by women in life.



V -tight TO know more please visit करे 








V Tight it made of lodhara , chimui , shatavari , sghokhru , aloevera  PushyanugChoornaetc .

Lodhra : IT helps to cure elasticity of vagina .

Chunui  : it helps to cure ovary related problems  in women .

Shatavari : it helps to cure  batrica infection mostly yeast infection .

Ghokhru : it helps to cure outside well infection of vagina .

शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2017

अपनाये ये प्रयोग बाल मजबूत और लंबे हो जायेगे ? Hair Growtth oil

बाल झड़ना आज के दिनों में बहुत आम बात हो चुकी है लेकिन जब बाल जरुरत से ज्यादा झड़ने लगते हैं तो, डर लगने लगता है कि कहीं मैं गंजा हो जाऊं नहीं तो बाहर सब मेरा मजाक उडाएंगे। वैसे तो सामान्यतः हमारे लगभग 50 से 100 बाल हर दिन झड़ते हैं। यदि इससे ज्यादा बाल झड़ते हैं, तो यह चिंता का विषय है।
यह भी देखा जा सकता है कि बाल पतले होने लगते है और एक या अधिक जगह पर गंजापन जाता है। बालों के झड़ने का कई कारण हो सकता है,  इसके मुख्यतः तीन कारण हैं-वंशानुगत गंजापन, पुरुष हार्मोन और बढ़ती हुई आयु। आइए हम आपको बताते हैं


मार्केट में आजकल तरह तरह के hair oil मिलते है ! जो हेयर को बढ़ाने का दावा करते है पर अपने बॉक्स ओर उन पर  होने वाले लड़कियो के चित्र ही प्रोडक्ट का बखान करते ओर ऊपर से आयुर्वेद का दावा कर प्रोडक्ट को बेचा जाता है !

Delta hair oil  जो कि एक हेयर ग्रोथ oil है !ओर आयुर्वेद कि असीम औषधियों से मिलकर बना है ! जैसे ब्राह्मी , भृंगराज ,शिकाकाई, जटामांसी , लौह भस्म  आदि !

ब्राह्मी:बालों को मजबूत बनती हैयह बालों की सारी समस्याओं के लिए बहुत लाभदायक है। इससे बालों की जड़ें मजबूत होती हैंबाल झड़ना बंद हो जाते हैं साथ ही नए बाल भी निकलने लगते हैं।

भृंगराजआयुर्वेद के अनुसार बाल तब झड़ते हैं जब शरीर में पित्त बढ़ जाता है और भृंगराज इसको शांत करके बालों को बढ़ने और उगने में मदद करते हैं। इस तेल को लगाने से स्कैल्प में रक्त का संचार अच्छी तरह से हो पाता है। भृंगराज तेल के साथ आंवला और शिकाकाई को मिलाने से वह और भी प्रभावकारी रूप से काम कर पाता है।

जटामांसी  जड़: जटामांसी की जड़ों को नारियल के तेल के साथ उबालकर ठंडा होने के बाद प्रतिदिन रात को सोने से पहले इससे मालिश की जाए तो असमय बालों का पकना और झडऩा रुक जाता है।

Delta Hair Oil के बारे ओर जाने Visit करे ! 

सोमवार, 23 जनवरी 2017

ये खाने के बाद आप च्यवनप्राश भूल जायेगे ? यकीन मानिये

शक्ति रसायन :'- द्रव्य कामुकता

आधुनिक जीवनशैली में खान पान की पद्तियो में आयी अनियमितता बदले व बिगड़े हुय रहन - सहन तथा  वातावरण  के प्रदूषण के कारण शरीर पर होने वाले प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष परिणामो में शरीर की सप्त धातुओं का निरन्तर क्षय होता रहता है ! जिसका परिणाम होता है ! शरीर की रोग प्रतिरोधक शक्ति का हास्  इसीलिए आवश्यक है ! कि शरीर की व्याधि श्रमत्व बनी रहे आवश्यक है ! कि आहार के साथ पूरक द्रव्यों का नियमित सेवन किया जाए इससे न केवल शरीर के घटको को आवश्यक ऊर्जा मिलती है बल्कि  मानस भावो का भी पोषण होता है ! क्योंकि आज की जीवन शैली में गतिशील जीवन के कारण तनाव ,चिंता व इनके कारण आने वाली शारीरिक व मानसिक थकान के कारण शरीर की ऊर्जा क्षमता कम होती है ! ऐसा न हो इसलिए युगानुरूप महर्षि बद्री फार्मास्युटिकल्स ने सप्त धातु पोषक , ओजोवर्द्धक  रसायन  कल्प तैयार किया शक्ति रसायन अवलेह !  

शक्ति रसायन अवलेह अपने विशेष प्रकृति प्रदत औषधिय गुणों के कारण यह कल्प शारीरिक शक्ति रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रदान करते हुय यौन शक्ति (Sex power Increase Medicine)बढ़ाने के लिए बहुत उपयोगी है ! यह रसायन कल्प शरीर के रस धातु से लेकर शुक्र धातु पर्यन्त पोषण कर ओज बढ़ाता है ! महर्षि बद्री  फार्मास्युटिकल्स ने अपने सतत अनुसंधान के उपरांत ऋषि प्रदत हजारो साल पुराने ग्रन्थों में उल्लेखित दुर्लभ जड़ी बूटी व खनिज पदार्थो के सयोंग से यह कल्प तैयार किया है ! शक्ति रसायन अवलेह में है !



स्वर्ण भस्म : जिस प्रकार स्वर्ण का सामजिक जीवन में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है ! ठीक उसी प्रकार शारीरिक व्याधि दूर करने में भी वह महत्व रखता है ! आयुर्वेद ग्रन्थों के अनुसार स्वर्ण में सभी व्याधियों को दूर करने की शक्ति होती है ! यह ह्रदय को पोषण प्रदान कर ओज बढ़ाने में सहायक है ! तथा यह रोग प्रतिरोधक क्षमता वर्द्धक (Immunity power Increase Medicine)प्रबल रसायन व त्रिदोष शामक है !तथा शरीर में उत्पत्र फ्री रेडिकल्स को रोककर  एंटी ओक्सीडेन्ट का कार्य करती है ! व रक्त वाहिनियों को कठिन होने से रोकती है !


रजत  : मस्तिष्क व वात वाहनियों का पोषण कर जो उत्तम मेधावर्द्धक तेज व सतर्क करती है ! विशेषकर शारीरिक परिश्रम व मानसिक चिंता ,भय अधिक अध्ययन आदि से वात बढ़ जाने से मस्तिष्क की शक्ति कम होती है  ऐसे  में  यह बहुत लाभकारी होती है ! तथा साधक पित्त में आई विकृति को दूर कर मेधा शक्ति को मजबूत करती है !

अभ्रक  भस्म  :- जो योगवाही ह्रदय वाहिनी पोषक , सोम्य उत्तेजक व श्वसन वह संस्थान  को बल देती है ! ह्रदय  की दुर्बलता को दूर करने में बहुत उपयोगी है तथा चिरस्थायी श्वास कास के लिए उत्तम रसायन है !

बंग  भस्म  :- वात वाहिनियों व मांसपेशियों को शक्ति प्रदान कर शुकवहस्त्रोतस मजबूत करती है ! बंग भस्म का प्रभाव शुक्र संस्थान पर विशेष रूप से होता है ! किन्ही कारणों से वात वाहिनी सिरा व मासपेशियों में शिथिलता आने पर दूर करती है इसके साथ यह स्त्रियों में यह प्रदर , कमर दर्द , व गर्भाशय विकारो में उपयोगी है ! तथा प्रमेह में उत्तम लाभकारी होता है !

मंडूर भस्म :- जो यकृत विकारो को ठीक कर रक्त वर्द्धक व रक्त प्रसादक करने में सहायक होती है ! मंडूर भस्म लौह भस्म की अपेक्षा अधिक सोम्य होती है ! अतः एवं  बच्चो , गर्भवती स्त्रियोंव कोमल प्रकृति वालो के लिए  अधिक क्षेयस्कर  होती है ! तथा मंडूर भस्म  पाण्डु व कामला में विकृत रंजक पित्त  को सुधार करके रक्ताणुओं को बढ़ाती है !

शुद्ध शिलाजीत  :- महर्षि आत्रेय के अनुसार संसार में ऐसा कोई साध्य रोग नही है 'जो  शिलाजीत  के विधिपूर्वक सेवन  से नष्ट हो ! बलवीर्य वर्द्धक होने के साथ शुक्रवह व मूत्रवह संस्थान को अच्छा करता है !

मोती पिष्टी  :;- कैल्शियम की कमी में उत्पत्र विकारो में उपयोगी व ह्रदय का पोषण करती है !

आमलकी  रसायन  : - यह रसायन , विटामिन सी  की पूर्ति व आँखों को बल प्रदान करती है ! तथा इसके नियमित सेवन से रसायन के सम्पूर्ण गुणों की प्राप्ति होती है !

केसर  :  यह मस्तिक   दौबल्य  नाड़ीशूल में उपयोगी होता है ! व ह्रदय को बल देता है  व शरीर का कांति वर्द्धन  करता है !

(Shakti Rasayan) शक्ति रसायन के बारे में ओर जाने click  करे ! मैसेज में जाये !


बुधवार, 11 जनवरी 2017

पाये घोड़े जैसी ताकत

Penis Enlargement Medicine and tablet 
जिस आनन्द की आदत युवा अथवा बाल्यावस्था की भूल से हो जाती है उसके फलस्वरूप वे गुप्त रोगों से ग्रस्त हो जातें हैं | अधिकाँश गुप्त रोगों के शुरूवात 14 से 18 वर्ष की उम्र में हो जाता है | दुराचारी जनों के सम्पर्क में, जो लोग अश्लील बातों को करके, सम्भोग के आनन्द का सविस्तार वर्णन रोचक शब्दों में करतें है, निकट बैठाकर भोले भाले बच्चों को इस आनन्द की अनुभूति कराते है |

इसके आलावा और कई अश्लील कार्यो को अंजाम देकर बच्चो की आदत को खराब किया जाता है जिसका वर्णन यहाँ करना उचित नहीं है | इसी तरह के आनन्द के वशीभूत होकर बच्चों में दुष्कर्म की आदत पड़ जाती है | वह बालक स्वयं इन बुरे कर्मो में अभ्यस्त हो अपने हाथ से ही वीर्यपात करने लगते है और वास्तवित यौन सुख से वन्चित रह जाते है | उनकी शिक्षा तक बंद हो जाती है, निश्तेज हो जाते है, दिमाक कमजोर हो जाता है, धातुक्षय हो जाता है, पाचन क्रिया भी खराब हो जाती है, नेत्र की ज्योति क्षीण हो जाती है, चक्कर आने लगते है | रोगी बालक शर्म के मारे किसी को कुछ भी बताने में शर्माते है



पर इन  सभी समस्याओं   का समाधान हमारे पास है ! आप इस के  लिये शक्ति रसायन ले सकते है ! जो कि आयुर्वेद कि दुर्लभ औषधियों  का एक समायोजन जो  सेक्स पावर को बढ़ाता है ! वह पौरुष शक्ति बढ़ाता है !  शक्ति रसायन लौहसुधापूरक बलवर्धक रसायन है ! यह रसायन ह्रदय ,
 मस्तिष्क , वातवाहिनी ,शुक्रवाहिनी नाड़ियों  को बल देने  में उपयोगी  है !




शक्ति रसायन द्राक्षावलेह , मुक्ता पिष्ठी , स्वर्ण भस्म , केसर , अभ्रक भस्म , वांग भस्म , मंडूर भस्म , रजत वर्क  , शुद्ध शिलाजीत आदि से बना  है  

शक्ति रसायन  के  बारे  ओर जाने  के  लिये विजिट  करे ओर मैसेज करे !  Write your sex problem here





Real Time Analytics